ये बिहार है, जहां युवकों के हाथों में AK 47 जैसा खतरनाक हथियार है

बिहार की यह तस्वीर राजनीति और अपराधियों के गठजोड़ की खौफनाक तस्वीर बयां करती है। यह युवक बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह के दुश्मन नंबर-1 विवेका पहलवान का भतीजा है। हाथों में AK 47 राइफलों के साथ इस युवक का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है।

पटना. यह तस्वीर बिहार में 'सुशासन' की असलियत बयां करती है। हाथों में AK 47 राइफलों के साथ  वीडियो बनवाता यह युवक बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह के जानी दुश्मन विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर यादव है। यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन इस वीडियो ने राजनीति के साथ प्रशासनिकस्तर पर भी हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने विवेका पहलवान के यहां छापेमारी शुरू कर दी है।

 उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह पटना की बेउर जेल में बंद हैं। 17 अगस्त को उनके घर पर पुलिस ने छापा मारा था। वहां से एक AK 47 और हैंड ग्रेनेड जब्त हुए थे। अनंत सिंह पहले भी दावा करते रहे हैं कि उन्हें फंसाया गया है। विवेका पहलवान के जरिये ही पुलिस ने उनके घर में AK 47 राइफल रखवाई थी। इस वीडियो को अनंत सिंह मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, वीडियो में कुछ लोग और भी नजर आ रहे हैं। वे यह कहते सुने जा रहे हैं कि विधायक को फंसा दिया। लेकिन वे अनंत सिंह की बात कर रहे हैं या किसी और की, इसका जिक्र नहीं है।

उधर, विवेका पहलवान और उनके भतीजे ने सफाई दी कि यह ओरिजनल AK 47 नहीं, बल्कि खिलौना है। पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्र ने बताया कि एसएसपी लिपि सिंह ने बाढ़ के थानाध्‍यक्ष को इस मामले में जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

02:19Bihar Vidhan Sabha में Tejashwi Yadav और Samrat Choudhary के बीच तीखी बहस, अध्यक्ष को पड़ा संभालना06:01चुनाव के मौसम में चुनावी वैज्ञानिक बनने का क्या मतलब?: Pappu Yadav04:45'वो मेटंली...', Prashant Kishore ने Nitish Kumar को दिया बहुत बड़ा चैलेंज13:51Patna: भारत माता की जय, जयश्री राम...के बीच नीतीश सरकार में 7 विधायक बने मंत्री04:53PM Modi in Bhagalpur: 'महाकुंभ को लेर भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं जंगलराज वाले'- Video06:45Shivraj Singh Chouhan: 'अपने जीवन में ऐसा उत्साह नहीं देखा, चारों तरफ नरमुंड ही नरमुंड' । Bhagalpur20:03Modi in Bhagalpur: 'मैं सालभर में 300 दिन जरूर मखाना खाता हूं' देखें PM ने और क्या कहा..11:26Bhagalpur: बिहारी बोलकर PM Modi ने लिया बिहारियों का आर्शीवाद, देखें उन्होंने क्या कहा...06:2798131928 किसानों को मिली PM किसान की 19वीं किस्त, Modi ने डायरेक्ट खाते में ट्रांसफर की रकम06:24Bhagalpur में Modi का भव्य वेलकम, खुली गाड़ी में PM-नीतीश ने लोगों का किया अभिनंदन