पैरों तले दूध के पैकेट दबाकर बैठे रहे देवदूत, मांगने पर दुत्कारकर थैला फेंक दिया

पैरों तले दूध के पैकेट दबाकर बैठे रहे देवदूत, मांगने पर दुत्कारकर थैला फेंक दिया

Published : Oct 02, 2019, 01:22 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 01:35 PM IST

पटना क्या डूबा, सुशासन की पोल सामने आ गई। पानी अब भी पूरी तरह से नहीं उतरा है। देवदूतों के बीच कुछ ऐसे लोग भी देखने को मिले, जो मदद मांगने पर दुत्कार रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने फेसबुक पर पोस्ट किया है।

पटना. पटना क्या डूबा, लोगों की मानों दुनिया ही डूब गई। अभी भी पानी पूरी तरह से नहीं उतरा है। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार दिन-रात घूम-घूमकर राहत शिविरों का मुआयना कर रहे हैं। इसी बीच लोकगायिका शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें SDRF के कुछ जवानों की ड्यूटी पर सवाल खड़े हो गए हैं। अंशुमान ने लिखा है कि जवान नाव में अपने पैरों के नीचे दूध के पैकेट दबाकर बैठे रहे, लेकिन मांगने पर नहीं दिए। यह वीडियो पटना के राजेंद्र नगर का है।

पटना की बाढ़ में कइयों की घर-गृहस्थी बर्बाद हो गई है। क्या इंसान और क्या जानवर-परिंदे, सबके जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। सरकार हेलिकॉप्टर से लोगों को खाने के पैकेट गिरा रही है, लेकिन लोगों का दुख शायद ही कोई दूर कर पाए। उल्लेखनीय है कि पटना और भागलपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। पटना में अब बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है। यहां अब तक 42 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी गंगा नदी पटना के अलावा मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान के ऊपर बहते देखी गई। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं।

23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!
19:11PK ने तोड़ा मौन व्रत! बिहार चुनाव 2025 की बड़ी हार के बाद क्या कहा?