कॉलेज जा रही एक छात्रा पर युवक ने अश्लील कमेंट्स किए। इस दौरान छात्रा ने कुछ अन्य सहेलियों को बुलाया और युवक को पकड़कर चप्पलों की बरसात कर दी।
दरभंगा. बिहार के दरभंगा में लड़कियों पर कमेंट करना एक युवक को भारी पड़ा। कॉलेज जा रही एक छात्रा पर युवक ने अश्लील कमेंट्स किए। इस दौरान छात्रा ने कुछ अन्य सहेलियों को बुलाया और युवक को पकड़कर चप्पलों की बरसात कर दी। वीडियो में दिख रहा है कि पहले तो एक-दो लड़कियां ही लड़के को चप्पल और थप्पड़ मार रही हैं लेकिन देखते ही देखते वहां पर कई और लड़कियां पहुंच गई। खुद को बचाने के लिए लड़के ने हाथ से मुंह छिपाने की कोशिश की लेकिन लड़कियों ने इतने थप्पड़ और चप्पल मारे कि वो इस घटना को जिंदगी भर याद रखेगा। युवक को फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।