बिहार में ऐसे फटे बादल कि अस्पताल बन गए स्वीमिंग पूल, देखें Video

बिहार में ऐसे फटे बादल कि अस्पताल बन गए स्वीमिंग पूल, देखें Video

Published : Sep 28, 2019, 06:32 PM IST

बिहार में  बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं। पटना शहर का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

पटना (बिहार). मध्य प्रदेश-महाराष्ट के बाद अब बिहार में भारी बाशिश की वजह से बेहाल है। बारिश ने यहां ऐसा कहर बरपाया कि सड़क से लेकर अस्पताल तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। पटना में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राज्य के कई रेल मार्ग बारिश की वजह से बंद हैं। पटना शहर का यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के कई जिलों के लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। 

मरीजों के बेड तक पहुंचा पानी
राजधानी के नालंदा मेडिकल कॉलेज के कई वार्ड और ICU तक में भी पानी घुस गया है। आलम यह है कि लोग मरीजों को स्ट्रेचर पर लेकर कमर तक भरे पानी में से निकलकर अस्पताल तक पहंच रहे हैं। मरीजों के बेड तक पानी आ गया है। मेडिकल कॉलेज के एंबुलेंस कहीं आ जा नहीं पा रहे हैं वह पानी में परिसर में ही खड़े हैं।मूसाधार बारिश और मौसम विभाग के रेल अलर्ट के बाद प्रदेश के मुखिया यानि सीएम नीतीश कुमार ने पटना सहित समेत बाढ़ प्रभावित जिलों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

मंत्री से लेकर कई अफसरों के बंगलों में भरा पानी
शुक्रवार रात भर हुई भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। राजधानी के अधिकतर एरिया में पानी घुस गया है।  इकोपार्क और पटना जू के इलाके में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इस VIP एरिया रहने वाले बड़े-बढ़े अधिकारियों और मंत्री-विधायकों के बंगलों में पानी भर गया है। राज्य की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास में भी पानी भर गया है।

23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!
19:11PK ने तोड़ा मौन व्रत! बिहार चुनाव 2025 की बड़ी हार के बाद क्या कहा?