बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार और 'जन अधिकार पार्टी' के अध्यक्ष पप्पू यादव ट्रैक्टर में कचरा भरकर कुछ बड़ा धमाल करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सब गड़बड़ हो गई। ड्राइविंग लाइसेंस के चक्कर में उनकी प्लानिंग फेल हो गई।
पटना. बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार पप्पू यादव गुरुवार को ट्रैक्टर में कचरा भरकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के सरकारी निवास पर फेंकने निकले थे। लेकिन रास्ते में सारा प्लान 'कचरा' हो गया। हुआ यूं कि पूर्व सांसद और 'जन अधिकार पार्टी' के अध्यक्ष पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पटना में साफ-सफाई को लेकर मैदान में उतरे थे। पटना में बाढ़ के बाद गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही हैं। पप्पू यादव इस बदइंतजामी के लिए नीतीश कुमार की सरकार को दोषी मान रहे हैं। पप्पू यादव ने एक जगह से ट्रैक्टर में कचरा भरा और अपने काफिले के साथ मंत्री के बंगले की ओर बढ़े। लेकिन रास्ते में ही 7 थानों की पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनका ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया गया। वो टू व्हीलर का निकला। यही नहीं, लाइसेंस 2017 में एक्सपायर हो चुका है। उनके ड्राइवर के पास भी लाइसेंस नहीं था। इसके बाद उनका चालान काट दिया गया। हालांकि पहले पप्पू यादव पुलिस ने बहस करते रहे, लेकिन आखिर में जुर्माना भरना ही पड़ा। पुलिस ने उन्हें मंत्री के बंगले तक नहीं पहुंचने दिया।