'मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैयां दीवाने', बिहार में नेताओं की शराब पार्टी का वीडियो वायरल

'मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैयां दीवाने', बिहार में नेताओं की शराब पार्टी का वीडियो वायरल

Published : Apr 12, 2020, 01:47 PM ISTUpdated : Apr 12, 2020, 01:53 PM IST

पटना। कोरोना से जूझ रहे बिहार में शनिवार को एक वीडियो से राजनीतिक तूफान मच गया है। दरअसल, ये वीडियो एक शराब पार्टी के दौरान का है। इसमें दो लोग 'मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैयां दीवाने' गाने पर शराब की बोतल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो कहां का और कब का है इस बारे में कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता। राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

आरजेडी ने आरोप लगाया कि वीडियो में शराब के साथ मदहोश दिख रहे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। आरजेडी ने लिखा, "नीतीश कुमार जी के ये लाडले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय खुद को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। बिहार में गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं और CM के करीबी कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सब काम कागजी हो रहा है।" बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया था। यहां शराब पीना बेचना कानूनन अपराध है।

पटना। कोरोना से जूझ रहे बिहार में शनिवार को एक वीडियो से राजनीतिक तूफान मच गया है। दरअसल, ये वीडियो एक शराब पार्टी के दौरान का है। इसमें दो लोग 'मुझे नौलखा मंगवा दे रे ओ सैयां दीवाने' गाने पर शराब की बोतल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो कहां का और कब का है इस बारे में कुछ साफ-साफ नहीं कहा जा सकता। राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

आरजेडी ने आरोप लगाया कि वीडियो में शराब के साथ मदहोश दिख रहे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। आरजेडी ने लिखा, "नीतीश कुमार जी के ये लाडले जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। नीतीश कुमार की बहुचर्चित शराबबंदी में ये महाशय खुद को नागिन डांस के तड़के पर सैनिटाइज कर रहे हैं। बिहार में गरीब राशन के अभाव में मर रहे हैं और CM के करीबी कानून की धज्जियां उड़ा जाम छलका रहे हैं। सब काम कागजी हो रहा है।" बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया था। यहां शराब पीना बेचना कानूनन अपराध है।

02:17सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग और... Nitish के हिजाब केस वाली डॉ. नुसरत को Irfan Ansari ने दिया ऑफर
23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!