यह वीडियो बिहार के भागलपुर का है। यहां पुलिस लाइन में 444 महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी हुई थी। इसी खुशी में सभी महिला पुलिसकर्मी खुशी के मारे डांस करने लगीं।
भागलपुर (बिहार). बिहार की महिला पुलिसकर्मियों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यहां पुलिस लाइन में 444 महिला ट्रेनी पुलिसकर्मियों की पासिंग परेड रखी गई थी। जैसे ही ट्रेनी पुलिसकर्मियों ने शपथ ली, उसके बाद वे खुशी से डांस करने लगीं। आयोजन स्थल पर लगे डीजे पर पर हरियाणी डांसर-सिंगर सपना चौधरी के सुपरहिट सांग 'तेरी आंखों का काजल...' बजाया गया। इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने खूब डांस किया। हालांकि जब डीजे की आवाज आफिस में बैठे SSP आशीष भारती के कानों तक पहुंचीं, तो वे ग्राउंड आईं। उन्होंने डीजे बंद करा दिया।