नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध के चलते जनजीवन पर असर पड़ रहा है। बिहार में प्रदर्शन के चलते ट्रेनों रोक दी गईं। जगह-जगह जाम लगा दिए गए। जबर्दस्ती बाजार बंद करा दिए गए।
पटना, बिहार. नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में भी इसे लेकर कुछ पार्टियां विरोध कर रही हैं। इस दौरान लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उपद्रवियों ने जगह-जगह जाम लगा दिए। ट्रेनें रोक दीं और बसों को नहीं चलने दिया। इस दौरान बाहुबली नेताओं में शुमार रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार(लोकतांत्रिक) के कार्यकर्ताओं ने खासा हंगामा किया। कई जगह तोड़फोड़ की भी खबरें हैं। प्रदर्शन के दौरान पप्पू यादव और उनके कुछ कार्यकर्ता हथकड़ी लगाकर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाह होने के आरोप लगाए।