बाढ़ से सदमे में हैं लोग और एक ये मॉडल फोटो-वीडियो शूट कराती रही

भारी बारिश के चलते पटना डूब गया है। लोग सदमे में हैं। इस बीच एक एक मॉडल का फोटोशूट विवादों में आ गया है। सड़क पर भरे पानी के बीच मॉडल मुस्कराते हुए फोटोशूट कराती रही। हालांकि फोटोग्राफर और मॉडल ने इस पर सफाई दी है।

पटना. बाढ़ में घिरे पटना शहर में एक मॉडल के फोटोशूट ने विवाद खड़ा कर दिया है। बारिश के चलते बिहार में 29 लोगों की मौत हो गई है। लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। हजारों लोग विस्थापित हैं। ऐसे में पटना के निफ्ट की एक छात्रा और मॉडल अदिति सिंह ने बाढ़ के बीच फोटोशूट कराया। हालांकि जब उन्होंने ये फोटो और वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए, तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मॉडल और फोटोग्राफर की जमकर निंदा कर दी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ पटना के हालात दिखाने यह शूट किया था। 
 

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन