भारी बारिश के चलते पटना डूब गया है। लोग सदमे में हैं। इस बीच एक एक मॉडल का फोटोशूट विवादों में आ गया है। सड़क पर भरे पानी के बीच मॉडल मुस्कराते हुए फोटोशूट कराती रही। हालांकि फोटोग्राफर और मॉडल ने इस पर सफाई दी है।
पटना. बाढ़ में घिरे पटना शहर में एक मॉडल के फोटोशूट ने विवाद खड़ा कर दिया है। बारिश के चलते बिहार में 29 लोगों की मौत हो गई है। लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हुए हैं। हजारों लोग विस्थापित हैं। ऐसे में पटना के निफ्ट की एक छात्रा और मॉडल अदिति सिंह ने बाढ़ के बीच फोटोशूट कराया। हालांकि जब उन्होंने ये फोटो और वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किए, तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मॉडल और फोटोग्राफर की जमकर निंदा कर दी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ पटना के हालात दिखाने यह शूट किया था।