मुजफ्फरपुर में एक एएसआई शराब के नशे में अपने फर्ज का पालन करना भी भूल गया। खुलेआम उसने कानून की धज्जियां उड़ा दीं। वह बार बालाओं के ठुमके पर इस कदर फिदा हुआ कि पिस्टन लहराते हुए डांस करने लगा
मुजफ्फरपुर (बिहार). आए दिन पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। उनकी हरकतें कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो ही जाती हैं। ऐसा ही एक कारनामा बिहार पुलिस एक अधिकारी ने किया है। जहां वह बार बलाओं के ठुमकों पर नाचते और गन लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि वर लड़कियों डांस पर इस कदर फिदा हो गया कि वह ये भी भूल गया कि उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है।
खुलेआम उसने कानून की धज्जियां उड़ा दीं
जानकारी के मुताबिक ये मामला मुजफ्फरपुर के सरैया थाने का बताया जा रहा है। जहां दुर्गा पूजन के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। इसी के चलते एएसआई शैलेंद्र कुमार की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। लेकिन वह शराब के नशे में इस तरह टल्ली हो गया कि कानून की सारी धज्जियां सरेआम नीलाम कर दीं।