वर्दी के नशे में सब भूल गया पुलिसवाला, लड़कियों के सामने किया शर्मनाक कारनामा

 मुजफ्फरपुर में एक एएसआई शराब के नशे में अपने फर्ज का पालन करना भी भूल गया। खुलेआम उसने कानून की धज्जियां उड़ा दीं। वह बार बालाओं के ठुमके पर इस कदर फिदा हुआ कि पिस्टन लहराते हुए डांस करने लगा

मुजफ्फरपुर (बिहार). आए दिन पुलिसकर्मियों की  शर्मनाक करतूत के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। उनकी हरकतें कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो ही जाती हैं। ऐसा ही एक कारनामा बिहार पुलिस एक अधिकारी ने किया है। जहां वह  बार बलाओं के ठुमकों पर नाचते और गन लहराते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में आफ साफ तौर पर देख सकते हैं कि वर लड़कियों डांस पर इस कदर फिदा हो गया कि वह ये भी भूल गया कि उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी है। 

खुलेआम उसने कानून की धज्जियां उड़ा दीं
जानकारी के मुताबिक ये मामला मुजफ्फरपुर के सरैया थाने का बताया जा रहा है। जहां दुर्गा पूजन के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। इसी के चलते एएसआई शैलेंद्र कुमार की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी। लेकिन वह शराब के नशे में इस तरह टल्ली हो गया कि कानून की सारी धज्जियां सरेआम नीलाम कर दीं।

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन