3 मिनट में यूं लूटे 8 लाख रुपए.,अपराधियों को यहां नहीं है किसी का खौफ

बिहार के मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने 9 दिन के अंदर एक ही पुलिस थाने क्षेत्र में दूसरी बार बैंक में लूट की है। बदमाश बंदूक की नोक पर दो से तीन मिनट के अंदर 8 लाख से ज्यादा की रकम लूट कर ले गए। घटना शनिवार सुबह 11 बजे के करीब की बताई जाती है।

मुजफ्फरपुर. बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उनको ना तो कानून का किसी तरह का कोई खौफ है और न ही पुलिस का। वह दिनदहाड़े आए दिन खौफनाक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है। जहां लुटेरों ने नौ दिन के अंदर एक ही पुलिस थाने क्षेत्र में दूसरी बार बैंक में लूट की है। बदमाश बंदूक की नोक पर दो से तीन मिनट के अंदर 8 लाख से ज्यादा की रकम लूट कर ले गए। घटना शनिवार सुबह 11 बजे के करीब की बताई जाती है।

हेलमेट लगा बैंक में घुसे बदमाश, लहराते रहे गन
दरअसल यह मामला सदर थाना इलाके के आईसीआईसीआई बैंक की है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहे बदमाश अपना चेहरा हेलमट से ढक कर बैंक परिसर में घस जाते हैं। आरोपी गन को लहराते हुए वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं और कोई उनका कुछ नहीं कर पाता। जानकारी के मुताबिक आरोपियों की संख्या 6 थी, जिन्होंने पूरी तरह से अपना चेहरा ढक रहा था, लेकिन उनकी हरकत परिसर में लगे कैमरे में कैद हो गई। जब सुरक्षा गार्ड ने लुटरों को रोकना चाहा तो उन्होंने  सिक्योरिटी गार्ड की राइफल भी छीन ली। इससे पहले इसी क्षेत्र में 27 सितंबर को अपराधियों ने एसबीआई बैंक से करीब 7 लाख रुपए लूट लिए थे। वहीं 6 सितंबर को एक निजी फाइनेंस कंपनी से 17.62 लाख की लूट सामने आई थी।
 

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन