बिहार की राजधानी पटना में हफ्तेभर बाद भी पानी नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है। यूं लगा रहा है, मानों पानी को शहर में आने का रास्ता तो मिल गया, परंतु बाहर जाने की दिशा नहीं सूझ रही है। देखिए यह वीडियो कि कैसे एक राहत सामग्री से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के गड्ढों के कारण पलट गई।
पटना. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मकसद, बिहार के 'सुशासन' को दिखाना है। बाढ़ में फंसे लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रहा यह ट्रैक्टर एक जगह टर्न लेते ही पलट गया। ट्रैक्टर ने जैसे ही रास्ते में एल टर्न लिया, उसका पहिया गड्ढे में आ गया। चंद सेकंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर औंधें मुंह जा गिरी। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित लोग पुलिसवालों से मदद मांग रहे थे, लेकिन वे निष्ठुर बने रहे और लोगों को भगाते रहे। शायद ईश्वर ने उन्हें दंड दिया और चंद सेकंड में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। उल्लेखनीय है कि हफ्तेभर से ज्यादा समय गुजरने के बावजूद पटना में पानी भरा हुआ है। इसमें नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आई है। अफसरों को अपने ड्रेनेज सिस्टम की जानकारी नहीं है। उन्हें उसका नक्शा नहीं मिल रहा। पटना सहित कुछ अन्य इलाकों में 27 से 30 सितंबर के बीच यहां मूसलाधार बारिश हुई थी। पटना सहित राज्य के तमाम बाढ़ग्रस्त इलाकों में जिला प्रशासन, NDRF और SDRF संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।