देवी के अंधभक्त ने यूं लगाई समाधि, यह देख बाकी भक्तों के फूल गए हाथ-पांव

बिहार के खगड़िया में देवी के एक भक्त का पागलपन देखकर लोगों के पैरों तले से जमीं घिसक गई। इस युवा भक्त ने जो किया, वो बेहद चौंकाने वाला था। जानिए क्या है आखिर मामला...
 

खगड़िया. यह चौंकाने वाली घटना परबत्ता थाने के तहत आने वाले नयागांव स्थित सतखुट्टी मंदिर परिसर की है। मंगलवार को एक युवक देवी के मंदिर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और गले पर फेर दिया। इसके बाद युवक मंदिर के बाहर यूं समाधि की मुद्रा में बैठ गया। लेकिन जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी, अफरा-तफरी का माहौल मच गया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मंदिर में भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को हास्पिटल में भर्ती कराया। पूछताछ में उसने अपना नाम टिंकु ठाकुर बताया। पुलिस के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है।

01:38मटन खिलाने वाले लालू ने भी छोड़ा राहुल गांधी का साथ, लगा बड़ा झटका- Video01:48कैसी है अब खान सर की तबियत, क्यों पटना पुलिस की रडार पर कोचिंग सेंटर01:59बिहार में खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्यों लगा ताला, जानें क्या है वजह02:21उलझी पुलिस और फंस गई थ्योरी, मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के मर्डर पर उठे ये सवाल- Watch Video01:17Karakat Lok Sabha : क्या पवन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी उनकी मां प्रतिमा देवी ? हुआ बड़ा खेल01:01चक्की से आटा पीसती दिखीं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बहू राजश्री को दी ट्रेनिंग- Watch Video01:21पवन सिंह के ऐलान ने बढ़ा दी उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें, काराकाट सीट पर त्रिकोणीय हो रहा मुकाबला - Watch Video03:40हेलीकॉप्टर में बैठकर खाना खाने पर क्यों ट्रोल हुए तेजस्वी यादव, सहनी ने मिर्ची दिखा किस पर कसा तंज - Watch Video01:55टिकट को लेकर चिंता के बीच गिरिराज सिंह के साथ हुए इस खेल ने बढ़ा दी मुश्किलें, अपने ही हुए नाराज-Watch Video01:16Lalu Yadav के करीबी Subhash Yadav पर ईडी ने कसा शिकंजा, दिनभर चली छापेमारी के बाद हुआ ये एक्शन