लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजप्रताप यादव को स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
वैशाली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी कार्यशैली के कारण अकसर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। कभी भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई देते हैं, तो कभी लोगों के बीच पहुंचकर ठेठ देहाती में उनसे बतियाते। यह और बात है कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या से उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस बार वे अपने विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक की नाराजगी के चलते मीडिया की सुर्खियों में आए हैं। तेजप्रताप अपने विधानसभाक्षेत्र महुआ का दौरा करने निकले थे। इस दौरान वे मिर्जानगर गांव पहुंचे। यहां लोगों ने खराब सड़कों लेकर उन्हें खरी-खरी सुना दी।