बिहार के पूर्वा चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों को पकड़कर गांव वालों ने शादी करा दी और लड़की की विदाई भी कर दी।
वीडियो डेस्क। बिहार के पूर्वा चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से एक प्रेमी प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। दोनों को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा और शादी करा दी। मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मिश्री टोला गांव का है। दोनों प्रेमी युगल बालिग हैं। गयाघाट बड़ा हरपुर के रहने वाले पवन का मिश्री टोला की संजू कुमारी के साथ प्रेम संबंध बना। दो वर्षों से दोनों एक-दूसरे से छुप-छुप कर मिलते थे। शुक्रवार की रात्रि पवन अपने प्रेमिका संजू से मिलने उसके घर पहुंचा था। पवन के आने की भनक आस पड़ोस के लोगों को लग गई। ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो दोनों प्रेमी युगल आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। दोनों एक ही जाति के थे ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दीं पंचायत के सरपंच राजीव रंजन की मौजूदगी में दोनों के परिजनों के रजामंदी से मिश्रिया मठ पर बीती रात ही पूरे विधि-विधान से शादी करा दी गई।