राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की फैमिली में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप और बहू ऐश्वर्या के बीच चल रही कलह और बढ़ गई है। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें ऐश्वर्या रोते हुए ससुराल से अपने मायके जाते दिखाई दे रही हैं।
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बहू ने आखिरकार ससुराल छोड़ दिया। शुक्रवार को ऐश्वर्या रोते हुए मायके जाती दिखाई दीं। तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की 12 मई को शादी हुई थी। लेकिन पांच महीने में ही दोनों के बीच कलह शुरू हो गई थी। नौबत तलाक तक आ पहुंची है। मामला कोर्ट में चल रहा है। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ऐश्वर्या रोते हुए ससुराल से बाहर निकलते देखी गईं। वे काफी गुस्से में थीं। उनके हाथ में बैग था। वे अकेली गाड़ी में जाकर बैठ गईं। अंदाजा लगाया गया कि वे लड़-झगड़कर अपने मायके चली गई हैं। लालू और राबड़ी की तमाम कोशिशों के बावजूद तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई है। तेजप्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा रखी है। बावजूद इसके ऐश्वर्या ससुराल में ही रह रही थीं। हालांकि यह आवास राबड़ी देवी को आवंटित है। तेजप्रताप अलग रहते हैं। तेजप्रताप ने कोर्ट में बताया था कि ऐश्वर्या क्रूरता से पेश आती है। उन्हें टॉर्चर करती है। तेजप्रताप ने यह तक कहा था कि वे कृष्ण हैं, लेकिन ऐश्वर्या राधा नहीं है।