अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा का यह वायरल वीडियो उनके ग्रीस हॉलिडे का है, जहां वे दोस्तों के साथ चिल कर रही हैं। वीडियो में न्यासा का अंदाज़ सोशल यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें न्यासा दोस्तों के साथ पार्टी करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 19 साल की न्यासा दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रही हैं और डान्स मूव्स भी दिखा रही हैं। यह वीडियो ग्रीस का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग न्यासा का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने अजय देवगन के पान मसाला वाले विज्ञापन की टैगलाइन याद दिलाते हुए लिखा है, "बोलीं जुबां केसरी।" एक यूजर ने लिखा है, "बाप के पैसे पर ऐश और समाज में गंदा मैसेज दे रहे हैं बाप-बेटी।" एक यूजर का कमेंट है, "शानदार बेटा।" बता दें कि न्यासा फिलहाल स्विट्जरलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।
और पढ़ें...
न्यूड सीन क्यों नहीं देतीं ऐश्वर्या राय? जब पत्रकार के इस सवाल पर भड़की एक्ट्रेस ने लगाई थी जमकर लताड़
कौन थी 26 साल की वह मॉडल जो Naked होकर जुहू बीच पर दौड़ी थी, दर्दनाक हादसे में हुई थी जिसकी मौत