वायरल हो रहे वीडियो में कैजुअल अंदाज़ में नज़र आ रही सनी लियोन पैपराज़ी से कह रही हैं, 'आपको क्या ऐसा लगता है कि मैं हिंदी नहीं बोलती हूं? आप लोग इंग्लिश में बोले हो तो मैं क्या करूं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस सनी लियोन ( Sunny Leone) जिन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया था, उन्होंने पैपराज़ी को उनकी तस्वीरें लेते समय धन्यवाद कहने पर अलर्ट किया, फॉर्मर न्यूड स्टार ने कहा कि वह हिंदी भाषा भी बोल सकती हैं। वहीं इसके बाद सनी ने उन पर तंज कसते हुए दावा किया कि चूंकि वे ( पैपराज़ी) उससे अंग्रेजी में बात करते हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि वह हिंदी नहीं समझती है। वायरल हो रहे वीडियो में कैजुअल अंदाज़ में नज़र आ रही थी। वहीं उनकी विश्वास से कही गई बात भी लोगों को ऑऔर खासकर उनके फैंस को पसंद आ रही है। सनी कह रही हैं, 'आपको क्या ऐसा लगता है कि मैं हिंदी नहीं बोलती हूं? आप लोग इंग्लिश में बोले हो तो मैं क्या करूं।
इसके अलावा आदिपुरुष एक्ट्रेस को आज मुंबई की सड़कों पर बेफिक्री से वॉक करती देखी गई। ऊंचे कद वाली एक्ट्रेस को छोटे से पैंट में बलखाते हुए चलता देख कई लोग ठिठक गए। वहीं कृति अपने मस्तमौला अंदाज़ में बिंदास अंदाज में एक लंबी वॉक के बाद अपनी कार तक पहुंच गईं । इस दौरान कृति सेनन व्हाइट माइक्रो टॉप पर ब्लू चैक की शर्ट पहनी हुई थी । वहीं इसके साथ उन्होंने छोटा सा डेनिम पैंट पहना है।