Vicky- Katrina wedding anniversary : विक्की कौशल का घर वाला डांस, कैटरीना कैफ की छूटी हंसी !

आज यानि 9 दिसंबर को  वेडिंग एनीवर्सरी के मौके पर कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल ने घर वाला डांस करके दिखाया है। विक्की कौशल ने इंग्लिश गाने पर देसी भांगड़ा परफॉर्म किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vicky- Katrina wedding anniversary: बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल्स में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को शुमार किया जाता है। इन दिनों दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। विक्की- कैटरीना 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान में एक शाही समारोह में  शादी की था। शादी के बाद से ही यह कपल अपने कुछ प्यारे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

आज यानि 9 दिसंबर को  वेडिंग एनीवर्सरी के मौके पर कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल ने घर वाला डांस करके दिखाया है। विक्की कौशल ने इंग्लिश गाने पर देसी भांगड़ा परफॉर्म किया है, उरी- सर्जिकल स्ट्राइक स्टार के इस क्रेज़ी डांस पर उनकी पत्नी कैटरीना कैफ की हंसी नहीं रुकी, हालांकि  वे वीडियो में नज़र नहीं आ रही हैं।  

अपनी पहली शादी की सालगिरह के मौके पर, कैटरीना कैफ ने अपने पति के लिए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने अपनी शादी की एक तस्वीर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी साझा की। अगली स्लाइड में, उन्होंने विक्की कौशल के एक यूनिक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है।  

वीडियो में, विक्की कौशल, क्लासिक अंग्रेजी गीत 'ला वी एन रोज़' पर भांगड़ा करते दिखते हैं। बैकग्राउंड में कैटरीना कैफ खुद वीडियो रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं और अपने पति के फनी डांस पर हंसती  हैं। 


ये भी पढ़ें- 
5 PHOTOS में देखें आखिर बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर क्यों हो रहा लोगों को कन्फ्यूजन
विजय-अजित-चिंरजीवी की होगी BOX OFFICE पर जबरदस्त भिंड़त, एक साथ रिलीज हो रही तीनों की
शत्रुघ्न सिन्हा ने इस एक्ट्रेस से की बेइंतहा मोहब्बत, पूनम से शादी के बाद भी नहीं छोड़ा था पहली वाली का पीछा
पवन कल्याण के क्रेजी फैंस ने इस वजह से सुसाइड करने की दी धमकी, देखें डिटेल

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more