नशे में धुत सोहेल खान की Ex-वाइफ ढंग से खड़ी भी नहीं हो पाईं, लोग बोले-इतनी पीती ही क्यों हो?

सीमा सजदेह ने 1998 में सोहेल खान के साथ भागकर शादी की थी। बताया जाता है कि सोहेल खान को पहली नजर में ही सीमा सजदेह से प्यार हो गया था। दोंनों के दो बेटे निर्वाण और योहान हैं। 2022 में सोहेल और सीमा अलग हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की पूर्व भाभी यानी सोहेल खान (Sohail Khan) की एक्स-वाइफ सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें नशे में लड़खड़ाते देखा जा सकता है। उनके वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो करन जौहर (Karan Johar) के घर का बाहर है, जहां उन्होंने अपने दोस्तों के लिए एक डिनर पार्टी होस्ट की थी। पार्टी में सीमा सजदेह के अलावा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, एक्ट्रेस सोनम कपूर, अनन्या पांडे, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर समेत चुनिंदा सेलेब्स शामिल हुए थे। लेकिन इस दौरान सबका ध्यान डिजाइनर सीमा सजदेह पर गया, जो नशे में धुत थीं और पैपराजी के सामने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाल पा रही थीं। यहां तक कि उनसे खड़े होते तक नहीं बन रहा था।

सीमा का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "दारू पी रखी है, चला जा नहीं रहा इस पर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "नशे सी चढ़ गढ़ हाहाहा।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं पीती नहीं हूं, पिलाई गई है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे पीने का शौक नहीं, पीती हूं गम भुलाने को।" एक यूजर ने लिखा है, "इतनी पी रखी है कि खड़े रहने की ताकत नहीं है।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, आंटी इतनी पीती ही क्यों हो, जब संभला नहीं जाता।"

और पढ़ें...

ऋचा चड्ढा पर अक्षय कुमार का बयान देख भड़के प्रकाश राज, कह डाली इतनी बड़ी बात

अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने की दोस्तों संग पार्टी,देखें 6 INSIDE PHOTOS

ऋतिक रोशन की बहन पशमीना के साथ रिश्ते पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा?

'दृश्यम 2' ने दूसरे शुक्रवार 'भेड़िया' से ज्यादा कमाई की, बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे अजय देवगन

 

02:08अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट01:37बॉडी हगिंग ड्रेस और हाई बूट्स में Malaika Arora लगीं 'कैटवूमन', रोहित शर्मा का बर्थडे किया सेलिब्रेट01:46Shirdi Sai Baba के दर पर पहुंचीं एक्ट्रेस Urmila Matondkar , प्रसाद में मिली खास चीज02:10Prayagraj: Tamannaah Bhatia ने परिवार संग लगाई संगम में डुबकी01:07बेटी Malti Marie को सीने से लगा एयरपोर्ट पहुंचीं Priyanka Chopra, क्यों छिपाया चेहरा ?10:32जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि किसे मानते हैं Anupam Kher, कैसे बदल गई Life04:50Bigg Boss 18 Finale : अपने सफर पर बोलीं Chum Darang, बाहर आते ही खोले घर के कई राज01:34Bigg Boss 18 Winner: जीत के बाद करणवीर मेहरा का सबसे पहला रिएक्शन, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब01:16यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला- Watch Video26:34AR Rahman कर रहे इस इंडस्ट्री में वापसी, पत्नी से बेपनाह मोहब्बत की वजह से बनाई ये फिल्म