साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ऑल व्हाइट लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। इरा खान भी मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गई हैं, इस दौरान उन्होंने ब्लू फटी जींस और ब्लैक टॉप पहना हुआ था ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Samantha Ruth Prabhu : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। वे अब मुंबई की ट्रिप पर भी स्पॉट की जाती हैं। नए साल के पहले वीक में सामंथा ऑल व्हाइट लुक में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं। उन्होंने अपने लुक को ब्लैक गॉग्लस से कंपलीट किया था । इस दौरान जब पैपराज़ी उन्हें कैप्चर कर रहे थे, तो सामंथा ने एक क्यूट स्माइल से फैंस का दिन बना दिया ।
Ira Khan was seen roaming on the streets : आमिर खान की बेटी इरा खान बिंदास अंदाज में रहती हैं। वे हर काम बेखौफ होकर करती हैं। इरा खाने की शौकीन हैं, उनकी बॉडी देखकर भी लगता है कि वे अपने फिगर की चिंता किए बिना जो मन करता है वो खाती है। पैपराज़ी ने एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर वॉक करते हुए स्पॉट किया है। ऐसा लगा जैसे वे स्ट्रीट फूड के लिए बाहर आईं हो, इस दौरान वे बुरी तरह से फीट जींस और ब्लैक टी और जैकिट पहनी हुईं थीं । देखें सामंथा प्रभु और इरा खान का बिंदास अंदाज़....
ये भी पढ़ें
PHOTOS: कहर बरपा रहा नम्रता मल्ला का SEXY लुक, गोल्डन गर्ल का कातिलाना अंदाज देख फैन्स ने की डिमांड
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 5 साल, 2019 में कमाए 4300 Cr, 2022 नहीं रहा फिसड्डी, चौंका देगा आंकड़ा
गलत फैसला और दीपिका पादुकोण के हाथ से चली गई 7 हिट फिल्में, 2 तो सलमान खान के कारण खुद छोड़ी