पंजाब चुनाव में हाइप्रोफाइल नॉमिनेशन, CM चन्नी, कैप्टन, सुखबीर, प्रकाश बादल ने नामांकन पत्र दाखिल किया, Video

पंजाब चुनाव में हाइप्रोफाइल नॉमिनेशन, CM चन्नी, कैप्टन, सुखबीर, प्रकाश बादल ने नामांकन पत्र दाखिल किया, Video

Published : Jan 31, 2022, 03:01 PM IST

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की एक फरवरी को आखिरी तारीख है। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में आज हाइप्रोफाइल नॉमिनेशन का दिन है। CM चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) ने भदौड़ से नामांकन कर दिया है। वे चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने चन्नी को दो सीटों पर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrindar singh) ने पटियाला शहरी क्षेत्र से नॉमिशन किया।

इसी तरह अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir singh badal) ने जलालाबाद से नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सांसद पत्नी हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) भी जलालाबाद एसडीएम कार्यालय पहुंची थीं। जबकि प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) ने एक बार फिर लंबी से नामांकन किया। सीनियर बादल सोमवार को मलोट एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। प्रकाश बादल इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह का नामांकन दाखिल करवाने भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत भी पटियाला डीसी कार्यालय पहुंचे थे। कैप्टन ने नामांकन से पहले दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के श्रीसाब से आशीर्वाद लिया।

चन्नी बोले- भदौड़ का विकास करने आया हूं
पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने बरनाला जिले के भदौड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है। चन्नी ने कहा कि इस क्षेत्र के कई जिले विकास के मामले में पिछड़ गए हैं। मैं इस क्षेत्र के विकास के मिशन के साथ इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं। उनके साथ पूर्व एजी एपीएस देओल भी मौजूद थे।

एनडीए गठबंधन की बंपर जीत होगी
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला शहरी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा-पंजाब लोक कांग्रेस गठबंधन पटियाला समेत सभी 117 सीटों पर इतिहास रचेगा। क्योंकि पंजाब के लोगों के लिए राज्य और देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण रही है। गठबंधन से जरूर सरकार बनेगी।

की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।

06:07'घटिया लोगों का कर रहा मुकाबला...' बेटे Aqil Akhtar की हत्या के आरोप पर बोले Punjab Ex DGP Mustafa
08:51पंजाब में बाढ़ से मची तबाही, हालात ऐसे की छलक पड़े लोगों के आंसू
03:14Punjab Flood : घर ढहने से पहले आ गई सेना, हेलीकॉप्टर से बचाई गई लोगों की जान
05:00Bikram Majithia Arrested: बिक्रम सिंह मजीठिया गिरफ्तार, पंजाब से दिल्ली तक क्या बोले दिग्गज नेता
04:59अमृतपाल सिंह ने बताई कंचन की हत्या की वजह, वीडियो जारी कर दी खुली चुनौती
04:08ISI-जसबीर और ज्योति... 4 लिंक जो पाकिस्तान के हमदर्दों के लिए बन गए आफत
03:21जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार: जसबीर सिंह के पाकिस्तान से चौंकाने वाले संबंध सामने आए
05:13'इससे ज्यादा बचकानी हरकत क्या होगी?' पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा पर जमकर बरसे सिख
03:09Pakistan Drone Attack in Punjab : पंजाब में घर पर गिरा पाकिस्तान का ड्रोन । India Pak War
03:59अमृतसर से 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, मच गई खलबली! | Pahalgam Attack Updates