सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो को दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने शेयर किया है. यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सांड (Bull) एक दादी (Dadi) को टक्कर मरता है. जब पीछे से दादी का पोता ये देखता है वह भागता भागता दादी को बचाने आता है और सांड बच्चे को भी टक्कर मार देता है. बच्चा सांड की टक्कर से गिर जाता है. लेकिन वह दोबारा उठ कर दादी को उठाता है. सांड फिर से दादी और पोते को टक्कर मारता है. लेकिन बच्चा अपनी दादी को छोड़ता नहीं है। फिर बाकि लोग आये और उन्होंने सांड को भगाया. लोग इस बच्चे के साहस को सलाम कर रहे हैं
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो को दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने शेयर किया है. यह वीडियो हरियाणा (Haryana) के महेंद्रगढ़ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सांड (Bull) एक दादी (Dadi) को टक्कर मरता है. जब पीछे से दादी का पोता ये देखता है वह भागता भागता दादी को बचाने आता है और सांड बच्चे को भी टक्कर मार देता है. बच्चा सांड की टक्कर से गिर जाता है. लेकिन वह दोबारा उठ कर दादी को उठाता है. सांड फिर से दादी और पोते को टक्कर मारता है. लेकिन बच्चा अपनी दादी को छोड़ता नहीं है। फिर बाकि लोग आये और उन्होंने सांड को भगाया. लोग इस बच्चे के साहस को सलाम कर रहे हैं