वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दुनिया के 195 देशों में फैला। भारत में भी इसने हालात बहुत खराब कर दिया है। कोरोना से जंग भी जीती जा रही है। गुवाहाटी (Guwahati) में 100 साल की एक महिला (100 Year Old Woman) ने कोविड-19 (Coronavirus) को मात दे दी। अधिक आयु की चुनौती बड़ी थी लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती. कोविड-19 की असम की सबसे उम्रदराज मरीज माई हांडिक को बुधवार को गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाली हांडिक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद दस दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए।
वीडियो डेस्क। चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस दुनिया के 195 देशों में फैला। भारत में भी इसने हालात बहुत खराब कर दिया है। कोरोना से जंग भी जीती जा रही है। गुवाहाटी (Guwahati) में 100 साल की एक महिला (100 Year Old Woman) ने कोविड-19 (Coronavirus) को मात दे दी। अधिक आयु की चुनौती बड़ी थी लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि महिला ने अपनी सकारात्मकता के बल पर यह जंग जीती. कोविड-19 की असम की सबसे उम्रदराज मरीज माई हांडिक को बुधवार को गुवाहाटी के महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। मदर्स ओल्ड एज होम में रहने वाली हांडिक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद दस दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों और नर्सों ने जश्न मनाया जिसमें हांडिक ने कई असमिया गीत गाए।