वीडियो डेस्क। दुनिया भर में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही हैं वहीं भारत से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। नेशनल सेंटर ऑफ डिसीस कंट्रोल (National Centre for disease control) ने एक नए वेरिएंट के सात नए मामलों का खुलासा किया है। यह वेरिएंट बेहद खतरनाक बताया जा रहा है।
वीडियो डेस्क। दुनिया भर में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही हैं वहीं भारत से एक चिंताजनक खबर सामने आई है। नेशनल सेंटर ऑफ डिसीस कंट्रोल (National Centre for disease control) ने एक नए वेरिएंट के सात नए मामलों का खुलासा किया है। यह वेरिएंट बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर ऑफ डिसीस कंट्रोल (एनसीडीसी) के मुताबिक महाराष्ट्र में 1 प्रतिशत नमूनों में नए डेल्टा AY.4 संस्करण का पता चला है। वहीं इंदौर में इस नए वेरिएंट के सात मामलों का पता चला है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्य ने कहा कि संक्रमित लोगों में से दो लोग महू छावनी में तैनात सेना अधिकारी हैं। एनसीडीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि AY.4.2 डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) में सभी सीक्वेंसस (sequences) का लगभग 6 प्रतिशत हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है, "डेल्टा अभी भी डॉमिनेंट वेरिएंट (dominant variant) बना हुआ है। डेल्टा के ही नया AY.4.2 वेरिएंट ने इंग्लैंड (UK) में महामारी को फैलाया था।" AY.4.2 को डेल्टा प्लस भी कहा जाता है। बताया जा रहा है कि इसी वेरिएंट ने दूसरे देशों में भी दूसरी लहर को तेज किया था।