वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस पूरे देश में कहर मचा चुका है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां अब राहत भरी खबर है कि कोरोना के 7257 नए प्रकरण आए हैं जबकि 12062 लोग ठीक होकर घर गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि सरकार के प्रयासों से संक्रमण दर में निरंतर गिरावट आ रही है। दतिया की संक्रमण 8%पर आ गई है इसी तरह से शिवपुरी और ग्वालियर की दर 4% पर आ गई है। कल प्रदेश में 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।पॉजिटीविटी रेट में निरंतर गिरावट आ रही है अब यह 10.52% हो गई है तो हमारा रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। 85 फीसदी से ज्यादा लोग होम आईसोलेशन से ठीक हुए है।आईसोलेशन में जो लोग हैं उनमे से लगभग 98% लोगों से रोजाना संपर्क कर चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है सभी को किट उपलब्ध कराई जा चुकी है । किल कोरोना पार्ट 3 अभियान लगातार जारी रहेगा। गांव - गांव तक जांचे लगातार बढ़ाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण की दर लगातार गिर रही है और यह सब मुमकिन हो पाया है डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ,नर्स,सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स की वजह से एवं सरकार के प्रयासों की वजह से हो पाया है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस पूरे देश में कहर मचा चुका है। बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां अब राहत भरी खबर है कि कोरोना के 7257 नए प्रकरण आए हैं जबकि 12062 लोग ठीक होकर घर गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि सरकार के प्रयासों से संक्रमण दर में निरंतर गिरावट आ रही है। दतिया की संक्रमण 8%पर आ गई है इसी तरह से शिवपुरी और ग्वालियर की दर 4% पर आ गई है। कल प्रदेश में 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।पॉजिटीविटी रेट में निरंतर गिरावट आ रही है अब यह 10.52% हो गई है तो हमारा रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी के आसपास पहुंच गया है। 85 फीसदी से ज्यादा लोग होम आईसोलेशन से ठीक हुए है।आईसोलेशन में जो लोग हैं उनमे से लगभग 98% लोगों से रोजाना संपर्क कर चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है सभी को किट उपलब्ध कराई जा चुकी है । किल कोरोना पार्ट 3 अभियान लगातार जारी रहेगा। गांव - गांव तक जांचे लगातार बढ़ाई जा रही हैं। मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण की दर लगातार गिर रही है और यह सब मुमकिन हो पाया है डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ,नर्स,सभी कोरोना फ्रंट वारियर्स की वजह से एवं सरकार के प्रयासों की वजह से हो पाया है।