कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में भय का माहौल। देश अब खुल रहा है तो ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जाए। किन बातों का ध्यान रखें इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोविड19 सेंटर के डॉक्टर ने जानकारी दी। डॉक्टर अजय गोयनका आज भोपाल ही नहीं प्रदेश में सबसे चर्चित नाम हैं।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में भय का माहौल। देश अब खुल रहा है तो ऐसे में कोरोना से कैसे बचा जाए। किन बातों का ध्यान रखें इसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोविड19 सेंटर के डॉक्टर ने जानकारी दी।
डॉक्टर अजय गोयनका आज भोपाल ही नहीं प्रदेश में सबसे चर्चित नाम हैं। उनका चिरायू अस्पताल जो पहले मेडिकल कॉलेज था, उसे कोरोना महामारी के चलते कोविड अस्पताल बनाया गया। यानी शहर की आबादी से दूर ऐसा अस्पताल जिसमें सिर्फ कोरोना का ही इलाज होगा और किसी बीमारी का नहीं। ये चुनौती डॉक्टर गोयनका ने स्वीकार की और उनके अस्पताल में दो महीने से सिर्फ कोविड के मरीज ही देखे जा रहे हैं। डॉक्टर गोयना ने बाताया कि मरीजों को कैसे ठीक किया गया और उन्हें खाने में क्या दिया। साथ ही ये भी बताया कि लोगों को खाने में किन -किन बातों का ध्यान रखना है। चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित 108 मरीज़ पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना पर विजय पाकर लौटने वाले इन मरीजों की विदाई के वक्त अस्पताल परिसर में उत्सव जैसा माहौल था. इस मौके पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा अस्तपला के डॉक्टर अजय गोयनका की जमकर तारीफ की। कोरोना के इलाज में डॉक्टर अजय गोयनका ने ऑक्सीजन थेरेपी देकर भी बड़ा नाम कमाया है।