आज फादर्स डे है और यह दिन हर बच्चे की जिंदगी में बेहद खास होता है। आज के दिन दुनिया में बच्चे अपने जीवन में पिता के योगदान को याद कर उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही इस दिन विशेष आयोजन भी होते हैं।
फादर्स डे या पिता दिवस को दुनिया में अलग-अलग तारीखों में इसे मनाया जाता है।
वीडियो डेस्क। आज फादर्स डे है और यह दिन हर बच्चे की जिंदगी में बेहद खास होता है। आज के दिन दुनिया में बच्चे अपने जीवन में पिता के योगदान को याद कर उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही इस दिन विशेष आयोजन भी होते हैं।
फादर्स डे या पिता दिवस को दुनिया में अलग-अलग तारीखों में इसे मनाया जाता है। लेकिन भारत की बात करें यहां फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस बार यह रविवार 21 जून मतलब आज है। हालांकि, इस दिन सूर्य ग्रहण की वजह से कोई विशेष आयोजन तो नहीं हो सकेंगे लेकिन अपने पिता को गिफ्ट देकर उन्हें इस दिन धन्यवाद कह सकते हैं। ऐसे हमने डॉक्टर रूमा भट्टाचार्य, काउंसलर एंव साइकीऐट्रिक से जाना कि पिता और पुत्र के बीच रिश्ते कैसे बेहतर किए जा सकते है। कैसे पिता और बच्चों की बॉन्डिग अच्छी हो ?