सकारात्मक रहें: शर्मा बंधु ने बनाया गीत, विश्वास छोड़िए ना ये आस छोड़िए ना जीतेंगे डरो नहीं, हारेगा कोरोना

वीडियो डेस्क। देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। आज हर कोई शख्स इससे संक्रमित हो रहा है। कोरोना काल व लॉक डाउन के दौर में जब सभी दूर जागरुकता की बात कही जा रही हो, लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच शर्मा बंधु के नाम से मशहूर जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। शर्मा बंधु ने कोरोना से जीतेंगे गीत गाया। ये हैं गीत के बोल है...विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। स्वस्थ रहो, मस्त रहो, घर में ही रहो और व्यस्त रहो।कुछ हंसने में कुछ गाने में, खतरा है बाहर जाने में।विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। 

उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं शर्मा बंधु 
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रसिद्ध शर्मा बंधु जो कि अब उज्जैन के निवासी हो गए है। इनके द्वारा कोरोना पर गीत की रचना की गई है। साथ ही इस गीत ने सोशल मीडिया के जरिए पूरे विश्व में हलचल मचा दी है। आम लोगों द्वारा भी यह काफी पसंद किया जा रहा है। पं. गोपाल, कौशलेंद्र, राघवेंद्र व सुखदेव शर्मा चारों भाई शर्मा बंधु के नाम से जाने जाते हैं। इस जोड़ी ने महाकाल की नगरी में परिवार के साथ रहना निश्चित किया। यह जोड़ी हिंदुस्तान में उस समय फेमस हुई थी, जब 1974 में फिल्म परिणय के लिए इन्होंने एक खूबसूरत गीत गाया था...जो आज भी प्रासंगिक है। यह गीत था...जैसे सूरज की गरमी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया...ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जबसे शरण तेरी आया...मेरे राम...।

कोरोना पर लिखा ये हैं गीत
विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। स्वस्थ रहो, मस्त रहो, घर में ही रहो और व्यस्त रहो।कुछ हंसने में कुछ गाने में, खतरा है बाहर जाने में।विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना।इस गीत को फेसबुक, यू-ट्यूब व अन्य सोशल नेटवर्क पर काफी पसंद किया जा रहा है।
 

वीडियो डेस्क। देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। आज हर कोई शख्स इससे संक्रमित हो रहा है। कोरोना काल व लॉक डाउन के दौर में जब सभी दूर जागरुकता की बात कही जा रही हो, लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच शर्मा बंधु के नाम से मशहूर जोड़ी ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। शर्मा बंधु ने कोरोना से जीतेंगे गीत गाया। ये हैं गीत के बोल है...विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। स्वस्थ रहो, मस्त रहो, घर में ही रहो और व्यस्त रहो।कुछ हंसने में कुछ गाने में, खतरा है बाहर जाने में।विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। 

उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं शर्मा बंधु 
उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले प्रसिद्ध शर्मा बंधु जो कि अब उज्जैन के निवासी हो गए है। इनके द्वारा कोरोना पर गीत की रचना की गई है। साथ ही इस गीत ने सोशल मीडिया के जरिए पूरे विश्व में हलचल मचा दी है। आम लोगों द्वारा भी यह काफी पसंद किया जा रहा है। पं. गोपाल, कौशलेंद्र, राघवेंद्र व सुखदेव शर्मा चारों भाई शर्मा बंधु के नाम से जाने जाते हैं। इस जोड़ी ने महाकाल की नगरी में परिवार के साथ रहना निश्चित किया। यह जोड़ी हिंदुस्तान में उस समय फेमस हुई थी, जब 1974 में फिल्म परिणय के लिए इन्होंने एक खूबसूरत गीत गाया था...जो आज भी प्रासंगिक है। यह गीत था...जैसे सूरज की गरमी से जलते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया...ऐसा ही सुख मेरे मन को मिला है, मैं जबसे शरण तेरी आया...मेरे राम...।

कोरोना पर लिखा ये हैं गीत
विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना। स्वस्थ रहो, मस्त रहो, घर में ही रहो और व्यस्त रहो।कुछ हंसने में कुछ गाने में, खतरा है बाहर जाने में।विश्वास छोडि़ए ना ये आस छोडि़ए ना, जीतेंगे डरो नहीं हारेगा कोरोना।इस गीत को फेसबुक, यू-ट्यूब व अन्य सोशल नेटवर्क पर काफी पसंद किया जा रहा है।

03:03conjunctivitis treatment: इस तरह सिर्फ 24 घंटे में ठीक करें Eye Flu- Video06:07Heart Attack Avoid Tips: हार्ट अटैक का टलेगा खतरा, जानें क्या करें और क्या ना करें?03:31सुबह से लेकर रात तक डायबिटीज पेशेंट की डाइट कैसी होनी चाहिए- देखें वीडियो02:41वेट लॉस के दौरान भूलकर भी ना करें ये पांच चीजें, नहीं तो कम होने की जगह बढ़ने लगेगा वजन01:08भीषण गर्मी में भी खुद को रखना है कूल तो भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, देखें Video01:18World Brain Tumor Day 2023: इन लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज, ब्रेन ट्यूमर की ओर करते हैं इशारा, देखें Video06:30Health alert: डस्ट स्टॉर्म से सेहत को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, इस तरह करें बचाव14:29हार्ट-स्ट्रोक, किडनी फेल का खतराः कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवेश विश्वकर्मा से जानें कितना खतरनाक है हाइपरटेंशन01:38अचानक अगर हार्ट अटैक आ जाए तो क्या करें, देखें डॉक्टर का वायरल वीडियो..01:43उम्र 19 साल, वजन 120 किलो... डांस का शौकीन, जानें कौन हैं ये इंफ्लूएंसर?