वीडियो डेस्क। जिम वर्कआउट, फ्रूट, ग्रीन और ब्लैक टी.... ये डाइट है उस व्यक्ति की जो मशहूर डांसर कोरियोग्राफ है। कभी 200 किलो के हो चुके गणेश आचार्य ने खुद 98 किलो वजन घटाया है। जिन्होंने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है। आइये जानते हैं उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में।
वीडियो डेस्क। जिम वर्कआउट, फ्रूट, ग्रीन और ब्लैक टी.... ये डाइट है उस व्यक्ति की जो मशहूर डांसर कोरियोग्राफ है। कभी 200 किलो के हो चुके गणेश आचार्य ने खुद 98 किलो वजन घटाया है। जिन्होंने खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर लिया है। आइये जानते हैं उनकी वेट लॉस जर्नी के बारे में।
गणेश आचार्य भाग मिल्खा भाग के गाने हवन करेंगे की कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। भारी भरकम शरीर में भी डांस का हर स्टेप बड़ी आसानी से कर लेते थे लेकिन वेट कम करना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था।
अपनी वेट लॉस जर्नी का जिक्र करते हुए गणेश आचार्य कहते हैं कि “ये मेरे लिए मुश्किल था, मैं पिछले एक-डेढ़ साल(2017 के दौरान) से अपने शरीर पर मेहनत कर रहा हूँ। मैंने 2015 में आई फिल्म ‘हे ब्रो’ के लिए 30-40 किलो वजन भी बढ़ाया था और उस समय मेरा वजन 200 किलो के आसपास हो गया था, अब उसी वजन को कम करने की कोशिशें चल रही हैं। उन्होंने कहा एक फिट शरीर को हासिल करना ही मेरे लिए मोटिवेशन था।”