वीडियो डेस्क। गाय हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है ये इसकी झलक अमेरिका में देखने को मिली है। यहां गाय को गले लगाने के लिए प्रतिघंटा 15 से 16 हजार रुपये तक दे रहे हैं लोग। कोरोना काल में खूब चर्चा में काउ हग थेरेपी आइये जानते हैं क्या है ये। सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना में लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में वे अकेलेपन सहित कई मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में गाय को गले लगाने से उन्हें फायदा होता दिख रहा है।
वीडियो डेस्क। गाय हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है ये इसकी झलक अमेरिका में देखने को मिली है। यहां गाय को गले लगाने के लिए प्रतिघंटा 15 से 16 हजार रुपये तक दे रहे हैं लोग। कोरोना काल में खूब चर्चा में काउ हग थेरेपी आइये जानते हैं क्या है ये। सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कोरोना में लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं। ऐसे में वे अकेलेपन सहित कई मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में गाय को गले लगाने से उन्हें फायदा होता दिख रहा है। इतना ही नहीं निराशा दूर करने और चिंतित लोग भी गाय के गले लगाने की थेरेपी से फायदा ले रहे हैं। अमेरिका में गायों को पालने के लिए बड़े-बड़े फॉर्म होते हैं। जहां दूध का उत्पादन होता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गाय को गले लगाने से स्वास्थ्य लाभ होता है। जहां गाय होती हैं वहां लोग पहले दो से तीन घंटे घूमते हैं फिर गाय को गले लगाते हैं। दुलारते हैं। माना जाता है कि गाय का पालना सकारात्मकता को बढ़ावा देता है और ऑक्सीटॉसिन को बढ़ाकर तनाव को कम करता है। फोर्ब्स ने इसी साल मार्च महीने में गाय को गले लगाने की थेरेपी पर एक स्टोरी पब्लिश की थी, जिसके मुताबिक, अमेरिका में कोविड महामारी में गाय पालन का काम काफी लोकप्रिय हुआ है। केली गोर्मली ने वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में बताया था कि कैसे एरिजोना में एनिमल फार्म सैंक्चुअरी लोगों से गाय पालने के लिए $75 प्रति घंटे फीस ले रहा है। यहां गायों को गले लगाने के लिए मार्च में ही जुलाई तक बुकिंग हो गई थी। एप्लाइड एनिमल बिहेवियर साइंस जर्नल में 2007 के एक अध्ययन में कहा गया है कि गाय की गर्दन और पीठ के ऊपरी हिस्से पर मालिश करने पर उसे बहुत आराम पहुंचता है। गले लगाने से तनाव कम होता है और दिल की बीमारी में भी फायदा होता है।