भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत से मदद मांगी है। साथ ही चेतावनी भी दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारी इस संबंध में भारत से बात हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा हुई है। इसके बावजूद अगर वह (भारत) मदद नहीं करेगा तो हम भी इसका जवाब देंगे। भारत हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का सबसे बड़ा निर्यातक है।
वीडियो डेस्क। भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की मांग बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत से मदद मांगी है। साथ ही चेतावनी भी दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हमारी इस संबंध में भारत से बात हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा हुई है। इसके बावजूद अगर वह (भारत) मदद नहीं करेगा तो हम भी इसका जवाब देंगे। भारत हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का सबसे बड़ा निर्यातक है। M.D (Medicine) F.C.C.P(U.S.A) डॉक्टर पीएन अग्रवाल ने बताया हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन, एंटी मलेरिया ड्रग क्लोरोक्वीन से अलग है। इस दवा को मलेरिया के उपचार में तो इस्तेमाल किया ही जाता है, साथ ही इसका प्रयोग आर्थराइटिस के उपचार में भी होता है। पिछले दिनों भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के उपचार के लिए हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के उपयोग का सुझाव दिया था।