यूं तो जब भी फिटनेस की बात आती है तब दिमाग में कोई चुपचाप सा रहने वाला या हमेशा वर्कआउट करने वाले व्यक्ति का चेहरा ही सामने आता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल से मिलवाते हैं जो ना केवल साथ में जीने मरने की कस्में खाते हैं बल्कि साथ में जिम जाने की भी कसम लेते हैं। इनके साथ स्वास्थ्य, मेंटल हेल्थ, बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दों पर तो बात होगी ही लेकिन कल यानी कि 11 सितंबर को आने वाले इसके पहले ऐपिसोड में हम करेंगे थोड़ी मस्ती और थोड़ा धमाल। तो बने रहिए एशियानेट न्यूज के साथ, इस पूरे इंटरव्यु के लिए।
यूं तो जब भी फिटनेस की बात आती है तब दिमाग में कोई चुपचाप सा रहने वाला या हमेशा वर्कआउट करने वाले व्यक्ति का चेहरा ही सामने आता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल से मिलवाते हैं जो ना केवल साथ में जीने मरने की कस्में खाते हैं बल्कि साथ में जिम जाने की भी कसम लेते हैं। इनके साथ स्वास्थ्य, मेंटल हेल्थ, बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दों पर तो बात होगी ही लेकिन कल यानी कि 11 सितंबर को आने वाले इसके पहले ऐपिसोड में हम करेंगे थोड़ी मस्ती और थोड़ा धमाल। तो बने रहिए एशियानेट न्यूज के साथ, इस पूरे इंटरव्यु के लिए।