India@75: जब हारकर भी सुपरस्टार बना ये खिलाड़ी, जानिए कौन थे बल्लेबाज लाला अमरनाथ

कपूरथला के एक गरीब ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए अमरनाथ को एक अमीर मुस्लिम परिवार ने गोद लिया था। वह स्वतंत्र भारत के पहले कप्तान भी बने। लाला अमरनाथ मध्यम गति की गेंदबाजी करते थे। 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली सीरीज जीत हुई थी। 

तब भारत पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। भारत ने दूसरी पारी शुरू की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज बहुत जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। तब भारत ने सिर्फ 21 रन बनाए थे। वन-डाउन बल्लेबाज फिर से पंजाब के अमरनाथ थे। उसके बाद जिमखाना मैदान ने जो देखा वह अविश्वसनीय था। इस नौजवान ने तूफान खड़ा कर दिया और प्रसिद्ध अंग्रेजी गेंदबाजों को जमकर बाउंड्री के बाहर पहुंचाना शुरू कर दिया। लाला अमरनाथ इस कदर खेल रहे थे जैसे आजकल टी20 का गेम होता है। अमरनाथ हर मिनट में रन बना रहे थे। उन्होंने शुरू के 88 रन मात्र 78 मिनटों में बना डाले। वे इतिहास रचने जा रहे थे और कुछ ही देर बाद वे टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। यह कारनामा उन्होंने अपने डेब्यू मैच में किया और 100 रन बनाने में 21 चौके जड़ डाले थे। जानें कौन थे लाला अमरनाथ। 

01:33PM मोदी का रोड-शो, फूलों से पटी पड़ी सड़कें; बेलगावी के लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे27:37ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉनक्लेव में शामिल हुए सदगुरु, वीडियो में देखें क्या बोले?01:08इलेक्ट्रिक रिचार्जेबल बैट्री बनाने के आता है काम, इस राज्य में मौजूद है 59 लाख टन लिथियम01:08ऐसा कारनामा करने वाले देश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन, उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन00:45Video: मटक-मटक कर बिल्ली चली किधर...? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्यूट वीडियो03:42India@75: टीटुसजी एकमात्र ईसाई जो गांधी के साथ उनके ऐतिहासिक दांडी मार्च में गए04:02India@75: कहानी केरल के इतिहास में एकमात्र महिला पीसीसी अध्यक्ष की 04:32India@75: श्रीनिवास रामानुजन कैसे बने दुनिया के महान गणितज्ञ?02:53India@75: हसरत मोहानी जो कट्टर इस्लामी भी थे और कृष्ण भक्त भी 03:52India@75: जानें कौन हैं कानपुर के शेर गणेश शंकर विद्यार्थी जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए शहीद हुए