ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉनक्लेव में शामिल हुए सदगुरु, वीडियो में देखें क्या बोले?

सदगुरू का कश्मीरी पंडित पर बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीरी पंडित के नरसंहार पर बोलते हुए सदगुरू ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉनक्लेव में पहुंचे थे। 

| Updated : Feb 27 2023, 05:39 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सदगुरू का कश्मीरी पंडित पर बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीरी पंडित के नरसंहार पर बोलते हुए सदगुरू ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉनक्लेव में पहुंचे थे। वह बतौर गेस्ट कॉननक्लेव में शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान कहा था कि नरेटिव बदलने की जरूरत है। अपनों के साथ भी नरसंहार हुआ था। सदगुरु ने युवाओं से कहा - कश्मीर की नियति का पुर्नलेखन करें। 

Read More

Related Video