India@75: रानी वेलु नचियार,अंग्रेजों से लड़ने वाली पहली भारतीय महिला

आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वालीं कई महिलाएं हुईं। इतिहास के पन्नों पर रानी लक्ष्मबाई की नाम बड़े गर्व के साथ लिया गया है। वहीं रानी लक्ष्मीबाई से पहले भी एक महिला थीं रानी वेणु नाचियार जिन्होंने अंग्रेजों की चूल्हे हिला दीं 

भारत में इतिहास के पन्नों पर कई बहादुर महिलाओं का जिक्र है जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में तो सब जानत हैं। लेकिन आज बात रानी वेलुनचियार की जो रानी लक्ष्मीबाई से बहुत पहले अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की बिगुल बजा चुकी थीं। जो तमिलनाडु की लक्ष्मीबाई कहलाईं। तमिलनाडु की दो बहादुर महिलाएं। रानी वेलु नचियार और उनकी महिला कमांडर कुयली देश के लिए शहीद हो गईं।  देश में 18वीं शताब्दी के दौरान अंग्रेजों को परास्त करने वाले पॉलीगर युद्धों में ये महिलाएं सबसे आगे थीं।रानी वेलु मार्शल आर्ट, तीरंदाजी और घुड़सवारी में माहिर थीं। इसके साथ ही वे  उर्दू, अंग्रेजी और फ्रेंच सहित कई भाषाओं में भी कुशल थीं।

01:33PM मोदी का रोड-शो, फूलों से पटी पड़ी सड़कें; बेलगावी के लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे27:37ग्लोबल कश्मीरी पंडित कॉनक्लेव में शामिल हुए सदगुरु, वीडियो में देखें क्या बोले?01:08इलेक्ट्रिक रिचार्जेबल बैट्री बनाने के आता है काम, इस राज्य में मौजूद है 59 लाख टन लिथियम01:08ऐसा कारनामा करने वाले देश के पहले और दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने अश्विन, उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन00:45Video: मटक-मटक कर बिल्ली चली किधर...? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्यूट वीडियो03:42India@75: टीटुसजी एकमात्र ईसाई जो गांधी के साथ उनके ऐतिहासिक दांडी मार्च में गए04:02India@75: कहानी केरल के इतिहास में एकमात्र महिला पीसीसी अध्यक्ष की 04:32India@75: श्रीनिवास रामानुजन कैसे बने दुनिया के महान गणितज्ञ?02:53India@75: हसरत मोहानी जो कट्टर इस्लामी भी थे और कृष्ण भक्त भी 03:52India@75: जानें कौन हैं कानपुर के शेर गणेश शंकर विद्यार्थी जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए शहीद हुए