बुमराह ने फेंका सबसे महंगा ओवर,  रोहित के 200 छक्के पूरे, कोलकाता और मुंबई के बीच मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

बुमराह ने फेंका सबसे महंगा ओवर, रोहित के 200 छक्के पूरे, कोलकाता और मुंबई के बीच मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

Published : Sep 24, 2020, 12:58 PM IST

वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL2020) के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MumbaiIndians)ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।  इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने।
 


वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL2020) के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MumbaiIndians)ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।  इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने।


बुमराह ने फेंका अपने करियर का सबसे महंगा ओवर
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. लेकिन अपने चौथे और आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए। यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।


हार्दिक पांड्या पारी के 19वें ओवर में हिट विकेट
इस मैच में 13 गेंदो में 18 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या पारी के 19वें ओवर में हिट विकेट के रूप में आउट हुए। पांड्या अपने आईपीएल करियर में पहली बार इस तरह आउट हुए. वहीं ओवर ऑल वह आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। पांड्या को आंद्रे रसेल ने आउट किया. वहीं रसेल का आईपीएल में हिट विकेट के रूप में यह पहला विकेट है.


रोहित शर्मा ने अपने नाम दर्ज किए ये रिकॉर्ड
इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित के नाम आईपीएल में 194 छक्के थे. ऐसे में छठा छक्के लगाते ही रोहित ने अब आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए. रोहित से पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं। गेल के नाम आईपीएल में जहां 326 छक्के हैं. वहीं धोनी के नाम 212 और एबी डिविलियर्स के नाम 214 छक्के हैं। इस तरह रोहित अब आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।


 

03:10साल 2025 के 5 यादगार क्रिकेट मोमेंट, जिसे नहीं भूलना चाहेगा कोई फैन
02:44वरुण चक्रवर्ती से नीतीश कुमार रेड्डी तक: 2025 में डेब्यू कर छा गए ये 6 भारतीय क्रिकेटर
03:13Vijay Hazare Trophy: Virat Kohli की Century पर बोले उनके Coach राजकुमार शर्मा
03:09साल 2026 में रिटायर हो सकते हैं ये 5 बड़े भारतीय क्रिकेटर
02:47IND vs SA 5th T20: ये 5 बड़ी स्ट्रेटजी बदलते ही भारत जीतेगा सीरीज
04:57लखनऊ में मैच रद्द होने के बाद भड़के फैंस ने मांगे पैसे, गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
02:59IPL Mini Auction 2026: बेस प्राइस 30 लाख, बोली 14 करोड़ पार- 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों की कहानी
03:21IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी
04:11IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान
04:05IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार