वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL2020) के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MumbaiIndians)ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने।
वीडियो डेस्क। आईपीएल 2020 (IPL2020) के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MumbaiIndians)ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बने।
बुमराह ने फेंका अपने करियर का सबसे महंगा ओवर
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले तीन ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. लेकिन अपने चौथे और आखिरी ओवर में उन्होंने 27 रन लुटा दिए। यह उनके IPL करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।
हार्दिक पांड्या पारी के 19वें ओवर में हिट विकेट
इस मैच में 13 गेंदो में 18 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या पारी के 19वें ओवर में हिट विकेट के रूप में आउट हुए। पांड्या अपने आईपीएल करियर में पहली बार इस तरह आउट हुए. वहीं ओवर ऑल वह आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी हैं। पांड्या को आंद्रे रसेल ने आउट किया. वहीं रसेल का आईपीएल में हिट विकेट के रूप में यह पहला विकेट है.
रोहित शर्मा ने अपने नाम दर्ज किए ये रिकॉर्ड
इस मैच के शुरू होने से पहले रोहित के नाम आईपीएल में 194 छक्के थे. ऐसे में छठा छक्के लगाते ही रोहित ने अब आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए. रोहित से पहले क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं। गेल के नाम आईपीएल में जहां 326 छक्के हैं. वहीं धोनी के नाम 212 और एबी डिविलियर्स के नाम 214 छक्के हैं। इस तरह रोहित अब आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।