IPL Mini Auction 2026: किस टीम को चाहिए कौन सा खिलाड़ी? जानिए पूरा प्लान

IPL Mini Auction 2026 का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। इस मिनी ऑक्शन में टीमों के पास 77 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा।

Share this Video

IPL 2026 Auction Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए मंगलवार 16 दिसंबर को सभी 10 टीमें अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेंगी। इस निलामी में कई बड़े और स्टार खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है। 10 टीमों के पास कुल 237.5 करोड़ रुपए की राशि है। जिसमें 77 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं, जबकि कुल 359 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं। आइए ऑक्शन से पहले जानते हैं कि कौन सी फ्रेंचाइजी को किस खिलाड़ी की जरूरत है और उनके पास पर्स में कितना पैसा बचा है। 
10 फ्रेंजाइजी का पर्स अमाउंट
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
बचा हुआ पर्स: ₹64.30 करोड़
खिलाड़ी स्लॉट: 13 (6 विदेशी)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

बचा हुआ पर्स: ₹43.40 करोड़
स्लॉट: 9 (4 विदेशी)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
पर्स: ₹25.50 करोड़
स्लॉट: 10 (2 विदेशी)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
पर्स: ₹22.95 करोड़
स्लॉट: 6 (4 विदेशी)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पर्स: ₹21.8 करोड़
स्लॉट: 8 (5 विदेशी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
पर्स: ₹16.4 करोड़

राजस्थान रॉयल्स (RR)
पर्स: ₹16.05 करोड़

गुजरात टाइटंस (GT)
पर्स: ₹12.9 करोड़

पंजाब किंग्स (PBKS)
पर्स: ₹11.5 करोड़

मुंबई इंडियंस (MI)
पर्स: ₹2.75 करोड़

Related Video