2020 में अपने एक वीडियो की वजह से सोनाली फोगाट खूब चर्चा में रहीं। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं। सोनाली फोगाट का 42 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली है। उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। सोनाली फोगाट महज 42 साल की थीं। 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इस दौरान वे टिकटॉक स्टार के रूप में भी काफी मशहूर हुई थीं। वो बीजेपी की हरियाणा इकाई की प्रदेश उपाध्यक्ष भी थीं। सोनाली फोगाट रियलिटी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा थीं। टीवी के इस प्रोग्राम में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे।2016 में पति की मौत के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बारे में उन्होंने कही बातें बताई थीं। सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। सोनाली का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की थी। 2008 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की।