सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल(Annapurna Vitthal) के टॉर्चर और हरासमेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस एक्ट्रेस ने अपने facebook के जरिये एक मुहिम(campaign) छेड़ दी है। इस बीच मराठी की एक और सीनियर एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का ऑडियो शेयर किया है। सुनिए क्या बोली एक्ट्रेस...
मुंबई.स्टार प्रवाह चैनल के लोकप्रिय मराठी सीरियल-'सहकुटुंब सहपरिवार' की सीनियर एक्ट्रेस अन्नापूर्णा विट्ठल(Annapurna Vitthal) के सेट पर डायरेक्टर्स और कुछ सहयोगी कलाकारों द्वारा मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न(mentally torcher and harassment) का मामला सोशल मीडिया पर मुहिम पकड़ गया है।अन्नापूर्णा ने अपने facebook पेज पर एक campaign छेड़ दिया है, ताकि ऐसे मामले सामने आएं और ऐसा बर्ताव रुके। उनका मामला पुलिस की जांच में आ गया है। इस बीच मराठी की एक और सीनियर आर्टिस्ट मृणालिनी जांभले(Mrunalini Jambhale) ने asianetnews हिंदी को ऑडियो भेजकर अपनी आपबीती बयां की है। मामला 2011 का है। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि वे अब अन्नापूर्णा के सपोर्ट में अपना मामला फिर से उठा रही हैं, ताकि इस तरह के मामलों पर अंकुश लगे। पीड़ित कलाकार अपने साथ हो रहे इस तरह के दुर्व्यवहार(misbehavior) के खिलाफ आवाज उठा सकें। एकजुट हों। क्लिक करके पढ़ें अन्नापूर्णा विट्ठल का मामला
मैं भी विक्टिम की गई थी...
मृणालिनी जांभले(Mrunalini Jambhale) ने बताया-2011 में मैं एक सीरियल(मराठी) कर रही थी। वहां के दो आर्टिस्ट मुझे परेशान करते थे। मुझ पर जोक्स करना, मुझे चिढ़ाना। डायरेक्टर ने भी मुझे विक्टिम करके रखा था। जैसे-तुम्हारे बाल ऐसे हैं, तुम ऐसी चलती हो, ऐसा क्यों(डायलॉग) बोला...फलां-फलां?
एक लेडी आर्टिस्ट ने तो मुझे मारना तक शुरू कर दिया। जब मैं पूछती कि क्यों मारा? तो मजाक में कहती-यहां मक्खी बैठी थी, मच्छर बैठा था। सेट पर एक बार मेरा सीन था। मैं अकेली लेडी थी। साथ में दो मेल कलाकार थे। बाकी का पैकअप हो गया था। तभी मेरा एक जरूरी फोन आया। उस समय लाइट शिफ्टिंग चल रही थी। इसलिए मैंने फोन रिसीव कर लिया। तब डायरेक्टर ने जोर से मेरे सिर पर मुक्का मार दिया। उसने मुझे गालियां भी दीं। मैंने पुलिस में शिकायत की। सेट पर पुलिस आई। वो डायरेक्टर को पकड़कर ले गई। पुलिस ने उसे बहुत फटकारा। हालांकि मैंने केस नहीं किया। मैं चाहती थी कि वो माफी मांगे। मैं इसके बाद अपनी मां और सोशल वर्कर्स को सेट पर लेकर गई। तब डायरेक्टर को माफी मांगनी पड़ी। उसके बाद डायरेक्टर को शो से निकाल दिया गया।
अन्नापूर्णा जी के मामले में यही कहूंगी कि उन्हें सीरियल नहीं छोड़ना था। आखिर हम अपना काम क्यों छोडे़ं? लेकिन इस लड़ाई में मैं उनके साथ हूं। चूंकि मेरे मामले को काफी समय गुजर गया है, डायरेक्टर ने माफी भी मांग ली थी, इसलिए किसी का नाम नहीं ले रही। मैं बस इतना चाहती हूं कि आइंदा से कोई किसी आर्टिस्ट के साथ ऐसा न करे।