डब्बू अंकल को मात देने आ गए नए 'डांसिंग अंकल'

मध्य प्रदेश के संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल के बाद तेलंगाना ने नया डांसिंग अंकल दिया है। हैदराबाद के रहने वाले एक प्रोफेसर का डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

हैदराबाद. कुछ समय पहले की बात है। मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकल का गोविंदा स्टाइल में किया गया डांस सोशल मीडिया पर जबर्दस्त हिट हुआ था। अब हैदराबाद ने सोशल मीडिया को एक नया डांसिंग अंकल दिया है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही प्रोफेसर हैं। हालांकि डब्बू अंकल इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर हैं, तो हैदराबाद के नए डांसिंग अंकल मेडिकल के प्रोफेसर।

विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल(KGH)में डर्मेटोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जी. सूर्यनारायण तेलुगू सिनेमा के जाने-माने एक्टर रहे स्वर्गीय ए नागेश्वर राव(ANR) की स्टाइल में हूबहू डांस करते हैं। 1971 में आई फिल्म 'प्रेमनगर' में एएनआर का एक डांस जबर्दस्त पॉपुलर हुआ था। सूर्यनारायण उसे कॉपी करते हैं। हॉस्पिटल में 15 अगस्त को एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें सूर्यनारायण ने इसी गाने पर डांस किया था। यह डांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सूर्यनारायण ने एक मीडिया से चर्चा में बताया कि वे कई सालों से डांस करते आ रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले 1981 में मेडिकल कॉलेज में डांस किया था। सूर्यनारायण खुद को एएनआर का बड़ा फैन मानते हैं। सूर्यनारायण अब तक 200 से ज्यादा कार्यक्रमों में डांस कर चुके हैं।

02:26West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल02:15Jharkhand Train Accident : Sahibganj में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, आमने-सामने टकराईं मालगाड़ी और...02:58मांस, बेकाबू हुए ग्रामीण... क्यों Darjeeling में हुआ तनाव, तोड़ी गई पुलिस की गाड़ियां02:05'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' ईद पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी03:35इंडियन आर्मी ने जीता कश्मीरियों का दिल, लोगों ने कहा- ऐसी सेना मिलने पर हमें गर्व है01:58गजब है यह AC हेलमेट, 45 डिग्री सेल्सियस में भी माइंड को रखेगा ठंड़ा03:10पूर्व केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrasekhar बने केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष03:28केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर06:00Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक01:46क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग