Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक
राज्यसभा में साकेत गोखले ने CBI पर सवाल उठाए, जिससे अमित शाह से बहस हो गई। शाह ने कहा कि CBI जांच हाईकोर्ट के आदेश पर है, जिन मामलों का जिक्र किया जा रहा है वह चुनावी हिंसा से जुड़े हुए हैं।
राज्यसभा में टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने सीबीआई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में कुछ नहीं बदला है। जिसके बाद अमित शाह और साकेत गोखले के बीच जमकर बहस हुई। अमित शाह ने कहा कि सदन को साकेत गलत तरह की जानकारी दे रहे हैं। जिन केस का जिक्र हो रहा है वह चुनावी हिंसा का केस है। चुनावी हिंसा भी ऐसी कि जहां हमारी सीटें ज्यादा आईं वहां जमकर बर्बरता की गई। हाईकोर्ट के आर्डर से सीबीआई को जांच का आदेश दिया गया है। यह लोग सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानेंगे, हाईकोर्ट को भी नहीं मानेंगे। यह जो भी सीबीआई के केस हैं वह हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हैं। आज तक एक भी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट बंगाल में नहीं बनाई गई।