केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर, घुसपैठ और भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर उन्हें घेरा। इसी के साथ कहा कि बंगाल में चुनाव के समय सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था। दीदी उन्हें कब तक बचाएंगी। आपका समय समाप्त हुआ। मैं वादा करता हूं टीएमसी सरकार के जाते ही हत्या में शामिल लोगों को जमीन में भी गाड़ा होगा तो उन्हें बाहर निकालकर सजा देने का काम करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा है। पश्चिम बंगाल में घुसपैठ हो रही है। इस घुसपैठ को केवल और केवल कमल के फूल की सरकार ही रोक सकती है।