गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज का दिन बेहद खास रहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया। सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, मोदी-मोदी के नारों की गूंज और चारों तरफ देशभक्ति का माहौल – यह नज़ारा देखने लायक था। हज़ारों की भीड़, फूलों की वर्षा, तिरंगे लहराते लोग और जोश से भरी जनता – इस रोड शो ने बता दिया कि पीएम मोदी का जनसमर्थन कितना विशाल है।