Shilpa Shetty को हालही में जूहू में स्पाट किया गया। वह यहां किसी इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थी। शिल्पा ने अंदर जाने से पहले जमकर पोज दिए। हालांकि इस दौरान पहले वह आगे बढ़ी लेकिन हवा की वजह से उन्होंने कदम पीछे लिए और वहीं पर रुककर पोज दिए।