
ट्रम्प की एक धमकी… और ईरान पलट गया!
ईरान में आज एक बड़ा फैसला लिया जाना था… लेकिन आख़िरी वक्त पर सब बदल गया।अमेरिका की कड़ी चेतावनी, डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद ईरान ने प्रदर्शनकारियों को फांसी देने के फैसले से कदम पीछे खींच लिए।ईरानी विदेश मंत्री का बयान, ट्रम्प का दावा, ईरान-अमेरिका तनाव, नो-फ्लाई ज़ोन, और भारत समेत कई देशों की एडवाइजरी—इस वीडियो में जानिए पूरी अंदरूनी कहानी।