
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस आदेश पर दस्तख़्त कर दिया है, जिसमें एच-1बी वीज़ा की आवेदन फ़ीस बढ़ाकर सालाना एक लाख डॉलर यानी लगभग 88 लाख रुपये कर दी गई है।अब अमेरिका में प्रवेश पाने के लिए H1-B कर्मचारियों को अपनी कंपनी से हर साल 100,000 अमेरिकी डॉलर (यानी 88 लाख रुपये से ज्यादा) की फीस चुकानी होगी। रविवार से लागू होने वाले इस फैसले ने भारतीयों समेत लाखों कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।