ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप

Share this Video

कोलकाता और दिल्ली में ED की बड़ी छापेमारी ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है।मनी लॉन्ड्रिंग केस में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने पॉलिटिकल कंसलटेंट फर्म I-PAC के ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर पर रेड की।प्रतीक जैन TMC के IT सेल हेड भी हैं। ED की कार्रवाई पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर की गई।छापेमारी सुबह 6 बजे शुरू हुई, लेकिन करीब 11:30 बजे मामला तब गरमाया जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं।

Related Video