कानपुर में स्वाट टीम के हत्थे चढ़े 4 गांजा तस्कर, 39 किलो गांजे के साथ हुई गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ से यूपी में खपाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप को कानपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। चार तस्करों के पास से पुलिस ने 39 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि कानपुर और कन्नौज के साथ ही आसपास के अन्य जिलों में छत्तीसगढ़ में गांजा लाकर खपाया जा रहा था। जिसकी कीमत आठ लाख बताई जा रही है।


कानपुर: छत्तीसगढ़ से यूपी में खपाए जा रहे गांजे की बड़ी खेप को कानपुर क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया। चार तस्करों के पास से पुलिस ने 39 किलो गांजा बरामद किया है। पूछताछ में सामने आया है कि कानपुर और कन्नौज के साथ ही आसपास के अन्य जिलों में छत्तीसगढ़ में गांजा लाकर खपाया जा रहा था। जिसकी कीमत आठ लाख बताई जा रही है।

आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर हो रही थी गांजा तस्करी
क्राइमब्रांच के दरोगा वियज दर्शन शर्मा ने बताया कि सटीक मुखबिरी पर छापेमारी करके 39 किलो गांजा बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि शातिर आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर गांजे की तस्करी कर रहे थे।

पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम काजीपुरा कन्नौज निवासी सानू गौतम, सदरपुर टीला कन्नौज निवासी राहुल सिंह उर्फ मोनू, गदनपुर कन्नौज निवासी मोहित यादव और मुबारकपुर टीला हाजी सरीक कन्नौज निवासी इम्तियाज बताया। शातिर बीते कई सालों से गांजे की तस्करी कर रहे थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली स्वाट टीम
क्राइम ब्रांच के दरोगा विजय शर्मा के साथ ही महिला दरोगा सुनीता शर्मा, हेड कांस्टेबल दुर्गेश मणि त्रिपाठी, कांस्टेबल अरविंद सिंह, बंदन कटियार, नवीन कुमार, अजय कुमार और नरेंद्र ने तस्करों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण