जमीनी विवाद के चलते हुई पत्थरबाजी में 8 लोग हुए घायल, पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सिद्धार्थनगर में उसका बाजार थानांतर्गत ग्राम छितरापार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर जमकर चले। इस दौरान एक पक्ष से छह लोग घायल हुए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है।

सिद्धार्थनगर में उसका बाजार थानांतर्गत ग्राम छितरापार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। मामला इस कदर बढ़ा कि लाठी- डंडे व ईंट-पत्थर जमकर चले। इस दौरान एक पक्ष से छह लोग घायल हुए। जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई गई है।

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
गांव निवासी गोविंद पुत्र हीरामनी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है़ कि शनिवार को अपने छप्पर वाले मकान के गिरे हिस्से में दीवार चुनवा रहा था, उसी समय गांव के पंचबहादुर,राजकुमार,अशर्फी, खदेरू वहां पहुंच गए। दीवार उठाने को लेकर विवाद करने लगे। थोड़ी देर में कहा-सुनी से मामला गाली-ग्लौज व हाथा-पाई पर पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चलाने लगे।

पुलिस से घायलों को अस्पताल भेजा
घटना में धीरज(25) पुत्र गोविंद ,राजेश(35) पुत्र चंद्रबली, लल्लू(34) पुत्र कुमारे, सुमिरता(40) पत्नी रामजी, निशा(22)पुत्री गोविंद,सलोनी(40) पुत्री रामचंद्र बुरी तरह चोट खाए। कुछ लोग खून से लथपथ हो गए।मौके पर पहुंची उसका बाजार पुलिस ने सभी घायलों को उसका बाजार सीएचसी में भर्ती कराया। जहां धीरज की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल फिर वहाँ से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। उसका बाजार थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें